बच्चों को सकरात्मक सोच और जीवन की खुशियों पर ध्यान देना सिखाएं
ज़िन्दगी में सब कुछ हमेशा अच्छा नहीं हो सकता | लेकिन सब कुछ बुरा भी नहीं होता है | ज़िन्दगी अच्छे और बुरे अनुभवों का समागम है | अगर आप ज़िन्दगी के नकरात्मक से ज्यादा सकरात्मक पहलु पर ध्यान देंगे तो आपको एहसास होगा की ज़िन्दगी काफी खूबसूरत है | बच्चों को सकरात्मक सोचने , अपनी खुशियों की गिनती करने और छोटी खुशियों(जैसे डूबता सूरज या आपका परिवार ) में आनंद उठाने के लिए प्रोत्साहित करें | सकरात्मक सोच और ख़ुशी उन्हें दुनिया भर के दुःख , तनाव और द्वेष से बचा के रखेगी |