अपने बच्चे को और बच्चों के साथ सही से खेलना सिखाएं
आजकल की दुनिया बहुत छोटी हो गयी है | दूसरों के साथ मिल कर काम करने वाले और उनकी कमियों के साथ उन्हें अपनाने की कीमत समझनी चाहिए | बच्चो को प्रोत्साहित करें की वह साथ में मिलकर काम करने की आदत डालें | इस तरह से आप न सिर्फ उनमें अलग विचारधाराओं को बर्दाश्त करने की बल्कि उन्हें और लोगों की भावनाएं और ख्यालों को समझने की कला भी सिखा रहे हैं |