अप हेल्ली आ फायर फेस्टिवल स्कॉटलैंड
यूल सीज़न के ख़त्म होने के उपलक्ष्य में स्कॉटलैंड के शैट्लैंड में हर साल सर्दी के मौसम के बीच में कई आग महोत्सवों का आयोजन होता है जिसमें एक जुलुस निकाला जाता है | सबसे ज्यादा खतरनाक महोत्सव आयोजित होता है राजधानी लेर्विच्क में जहाँ टार बरेल्लिंग की परंपरा १८७६ से चलती आ रही है | आज के समय ,में हजारों लोग पुराने ज़माने के कपडे पहन दर्शकों को पुराने काल का एहसास कराते हैं | अंत में ये जुलुस एक वाइकिंग राजा के पुतले को जला देता है | पुराने समय के आदमियों के जैसे कपडे पहने लोग और साथ में आग का नज़ारा ख़ूबसूरती का एक नया रूप है |