स्कारलेट सेल्स वाइट नाइट्स फेस्टिवल रूस
आर्कटिक सर्किल क्षेत्र में मिडनाइट सूरज के काल के दौरान रूस का संत पीटर्सबर्ग मनाता है वाइट नाईटस फेस्टिवल , एक वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव जिसमें प्रतियोगिता और मनोरंजन का मेल होता है | इसका मुख्य आकर्षण है इसका अंत जब स्कारलेट सेल्स वाला एक जहाज ,रौशनी और पटाखों के बीच नेवा नदी को पार करती है | बड़े अदाकारों और लाखों मेहमानों की मौजूदगी के बीच इस जहाज का चलना स्कूल के नियम और कानून से आज़ादी का प्रतीक है | द्वितीय विश्व युद्ध के बाद शुरू की गयी ये परंपरा छात्रों के विरोध प्रदर्शन के पुराने तरीकों को ख़तम करने की तरफ एक पहल है |