इलेक्ट्रिक फारेस्ट फेस्टिवल – अमेरिका
इलेक्ट्रिक फारेस्ट फेस्टिवल जिसकी शुरुआत करीब एक दशक पहले हुई थी , एक ४ दिन का महोत्सव है जो रोथ्बुरी ,मिशिगन के जे जे रिसोर्ट में आयोजित किया जाता है | इस महोत्सव का केंद्र बिंदु इलेक्ट्रॉनिक और जेम बैंड होते हैं | लेकिन जून में आयोजित इस महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण है इसका माहौल | आस पास का वातावरण लेज़र लाइट शो का समागम बन जाता है | उसके साथ सुनाई देती हैं बैंड की धुनें | रौशनी और धुन एक साथ कई इन्द्रियों को प्रभावित करती हैं और जंगल जैसे एहसास कराती हैं | इस महोत्सव की आय का एक भाग ग्रांट टाउनशिप को दिया जाता है |