Get it on Google Play
Download on the App Store

सुभाष चन्द्र बोस

सुभाष चन्द्र बोस की मौत १८ अगस्त १९४५ को फोर्मोसा जापान में हवाई जहाज में आग लगने से हो गयी थी |लेकिन उनके कई समर्थकों ने इस बात को मानने से साफ़ इनकार कर दिया की ये मौत सिर्फ एक हादसा है |उनके मरने के कुछ घंटों बाद ही कई षड्यंत्रों की खबर आने लगीं जिससे आज भी इस  विषय पर विवाद खड़ा हुआ है |

गाँधी और बोस की सोच मिलती नहीं थी क्यूंकि बोस क्रांतिकारी तरीकों से अंग्रेजों को देश से बाहर भेजना चाहते थे | खबरें आई थीं की गाँधी और नेहरु ने अग्रेजों से  बोस को देने का समझौता कर लिया था और इसी लिए टोक्यो जाते वक़्त ही वह कहीं गायब हो गए |