टेड बैंडी
टेड बैंडी एक अमेरिकन सीरियल किलर था जिसने 1970 के दशक में कई औरतों और लड़कियों का क़त्ल किया |वह अपने शिकारों को सार्वजानिक स्थान पर मिलता था और दोस्ती कर उन्हें अकेले ले जाता था |उसने करीब 12 क़त्ल किये और उनके सर काट कर अपने घर पर सजा दिए |बार बार पकड़ा गया और दो बार पुलिस की गिरफ्त से भाग गया |अंत में उसे 1989 में इलेक्ट्रिक चेयर के माध्यम से सजा ऐ मौत दी गयी |