पीटर सुतक्लिफ्फ़
यॉर्कशायर रिपर के नाम से मशहूर 1981 में पीटर को 13 औरतों के क़त्ल का दोषी माना गया | उसने लीड्स और ब्रद्फोर्ड की वेश्याओं को अपना शिकार बनाया |जनवरी 1981 में उसे जाली नंबर प्लेट के साथ गाड़ी चलाने के लिए पकड़ा गया और उसने बड़ी मुश्किल से अपना गुनाह कबूला |उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गयी और वह आजतक उसे काट रहा है |