पीटर मैन्युअल
स्कॉटलैंड में 1956 से 1958 तक सक्रीय रहने वाला मनुएल ने 18 लोगों का क़त्ल किया था |पुलिस उसको पकड़ नहीं पा रही थी लेकिन उसने एक जगह पर वह नोट दे दिए जो उसने किसी शिकार से चुराए थे |इसके बाद भी उसने अपना गुनाह तब कबूला जब उसकी माँ ने पुलिस स्टेशन में जा कर उससे पूछताछ की |जुलाई 1958 में उसे इन सब कत्लो के लिए फांसी दे दी गयी और उसके बाद फांसी की सजा स्कॉटलैंड में बंद कर दी गयी |