जापानी सभ्यता
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान ने एशिया और पसिफ़िक के कई इलाकों पर कब्ज़ा कर लिया |इस दौरान जापानी सेना लाखों सैलानियों और युद्ध के कैदियों की मौत की ज़िम्मेदार रही |उन्होनें कब्ज़ा किये गए लोगों में से सभी पर प्रयोग किये , प्रताड़ित किया , भूखा रखा और गुलामों की तरह उन्हें रहने के लिए मजबूर किया |आंकड़ों के मुताबीक 3 से 14 अरब लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया |