रोमन सभ्यता
अपनी चरम पर ये सभ्यता बहुत फैला हुआ था और उसमें शामिल थे यूरोप, नार्थ अफ्रीका, इजिप्ट और सीरिया |अपने आदेशों को डर से पालन करवाने वाले उनकी सभ्यता हमलों और गुलामी द्वारा अन्य साम्राज्यों पर कब्ज़ा करती थी |वह क्रुसीफ़िकेशन को न सिर्फ सजा के लिए बल्कि अपनी ताकत जताने के लिए करते थे |उनकी अर्थव्यवस्था गुलामी ,योन शोषण और आस पास की सभ्यता पर हम्ला करके चलती थी |