सेल्ट्स
प्राचीन समय में सेल्ट्स फ्रांस ,बेल्जियम और इंग्लैंड पर राज्य करते थे |रोम को भी सेल्ट्स पर जीत हासिल करने में बहुत तकलीफ हुई | ऐसा इसलिए क्यूंकि ये लोग थोड़े से पागल और थोड़े से क्रूर थे |युद्ध के दौरान वह बिना किसी वस्त्र के युद्ध करके ये दिखाते थे की उन्हें मौत से डर नहीं लगता है |अगर वह किसी युद्ध में जीत जाते तो अपने शिकारों के सर काटकर उन्हें पुरुस्कार की तरह दिखाने के लिए घर ले आते |