पेचे द्वीप
कैनाडा का एक द्वीप पेचे आइलैंड बेहद श्रापित है |18 सदी में एक लाफोरेट नाम के परिवार ने यहाँ अपना घर बनाया था |वह यहाँ के लोगों के साथ यहाँ शांति से रहने लगे | लेकिन जल्दी ही हिरम वॉकर के साथ उस प्रॉपर्टी को लेकर उनका झगडा शुरू हो गया |इस कारण लाफोरेट्स ने ये द्वीप छोड़ दिया लेकिन जाते वक़्त रोसलिए लाफोरेट ने इस द्वीप को श्रापित किया की इस द्वीप से किसी का कोई लेना देना नहीं होगा |वॉकर परिवार ने पेचे द्वीप पर एक बड़ा महल खड़ा किया | लेकिन कुछ ही समय में सब लोगों का एक एक करके निधन हो गया |तबसे इस द्वीप पर कोई नहीं रहता |