सर्रे घोस्ट गाड़ी
इंग्लैंड के हाईवे पर हादसे होना एक आम बात है | इसलिए जब पुलिस को ये खबर मिली की एक गाडी हाईवे से उतर गयी है तो उन्हें इसमें कुछ अचरज नहीं हुआ | लेकिन जब वह स्थान पर पहुंचे तो वहां पर किसी गाड़ी का कुछ अता पता नहीं था | ज्यादा खोज करने पर उन्हें पास में एक दबी हुई दुर्घटना ग्रस्त एक गाडी मिली जिसमें एक लड़के की लाश पड़ी हुई थी | पता करने पर मालूम पड़ा की उस लड़के की मौत 5 महीने पहले हो चुकी थी | जो लोगों को दिखाई दी थी वह दरसल उस गाड़ी की परछाई थी |