बस्बी स्टूप चेयर
थॉमस बस्बी को यू के में 1702 में मौत की सजा सुनाई गयी थी | दरअसल उसके ससुर उसकी पसंदीदा चेयर पर उसकी इजाज़त के बिना बैठ गया था | बस्बी ने गुस्से में उसका क़त्ल कर दिया | सजा से पहले आखरी इच्छा के तौर पर उसने आखरी बार अपनी कुर्सी पर बैठने की मांग की | उसपर बैठने के बाद उसने श्राप दिया की जो भी इस कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत जल्दी हो जाएगी | तब से बहुत लोगों के साथ ऐसे हादसे हुए हैं | ये चेयर अब थिर्स्क संघ्रालय में रखी हुई है और कोई इस पर बैठे न इसलिए उसको हवा में लटका दिया गया है |