इतिहास
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से 20 किलोमीटर दूर स्थित है असीरगढ़ का किला |ये किला विश्व भर में अपने अभेद्य होने के कारण प्रसिद्द है | आज भी इतिहासकार उसे बाब –ए-दक्षिण और कलोद –ए-दखन के नाम से पुकारते हैं | ऐसा कहते हैं की जब इस किले पर फतह हासिल हो जाती थी तो दक्षिण का द्वार खुल जाता था और जीतने वाले का पूरे खानदेश पर कब्ज़ा हो जाता था |ये किला कब बना और इसे किसने बनाया इस विषय को लेकर आज भी इतिहासकारों में दुविधा बनी हुई है |