Get it on Google Play
Download on the App Store

पठान का साथ

हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर के खिलाफ जंग में महाराणा का साथ दिया एक अफगानी मुस्लिम पठान ने |हाकिम खान नाम का ये इन्सान महाराणा की सेना का सेनापति था और मुस्लिम होते हुए भी उसने अकबर के विरुद्ध इस युद्ध में भाग लिया |ऐसा बताया जाता है की युद्ध के दौरान हाकिम खान का सर धड से अलग हो गया था | लेकिन इसके बावजूद भी हाकिम खान युद्ध भूमि में वीरता से लड़ता रहा | हांलाकि इस बात की सत्यता पर अब प्रश्न चिह्न लग गया है |लेकिन राजस्थानी लोकगीत में आजभी उसकी वीरता का ज़िक्र मिलता है | जहाँ उसकी मौत हुई थी वहां उसकी समाधी बनायीं गयी जो आज भी मोजूद है |