Get it on Google Play
Download on the App Store

एक ही वार में काम तमाम

ऐसा बताया जाता है की प्रताप एक ही वार से अपने दुश्मनों के दो टुकड़े कर देते थे |यहाँ तक की हल्दी घाटी के युद्ध में उन्होनें इस प्रकार वार किया की बहलोल खां और उसके घोड़े दोनों के दो टुकड़े हो गए |
आप सोच रहे होंगे की प्रताप दो तलवारें क्यूँ लेकर चलते थे | ये सलाह उनकी माँ जयवंता बाई ने दी थी | दरअसल ये दूसरी तलवार उनके दुश्मन के लिए होती थी | कभी जब उनका सामना किसी निहत्थे दुश्मन से होता था तो वह अपनी तलवार उसे दे बराबरी का मुकाबला करने में विश्वास रखते थे |