प्रबंधन कला
श्री कृष्ण ने पांडवों को कुरुक्षेत्र का युद्ध सिर्फ अपनी बेहतरीन प्रबंधन और रणनीति से जिताया था | नहीं तो पांडवों की सेना कभी भी इतनी सक्षम नहीं थी की वो कौरवों के आगे खड़ी हो सके | इससे हमें सीख मिलती है की जीवन में कुछ भी तब तक हासिल नहीं कर सकते जब तक उसकी एक निश्चित योजना या स्ट्रेटेजी नहीं बनी हो | अगर आपका उद्देश्य सही है तो कोई भी आपको अपने जीवन की जंग जीतने से नहीं रोक सकता |