पूजा के दिन
हर देवता की पूजा का दिन निश्चित है | तो जहाँ सोमवार को शिव की ,मंगल को हनुमान,बुधवार को दुर्गा ,शुक्रवार को काली और लक्ष्मी और रविवार को विष्णु की पूजा करनी चाहिए गुरुवार को गुरुओं का दिन माना जाता है |गुरुवार को इसलिए भी श्रेष्ठ मानते हैं क्यूंकि उसकी दिशा इशान है जो की देवताओं की दिशा मानी जाती है |इस दिन किये गए किसी भी धार्मिक कार्य को मान्यता प्राप्त होती है |हिन्दू मंदिरों में जाने का एक समय होता है | तारों और सूर्य से रहित संध्या का समय मंदिर दर्शन के लिए उपयुक्त माना गया है | इसके इलावा 12 से 4 बजे तक मंदिर को बंद रखा जाता है और इसमें दर्शन करना निषेध है | इसलिए अगर मंदिर जाना है तो सुबह 11 बजे से पहले या शाम 4 बजे के बाद ही जाएँ |