सती प्रथा
कई लोग ऐसा मानते हैं की हिन्दू धर्म ने औरतों के पति की मौत होने के बाद स्वयं को जलाने की इस प्रथा को बढ़ावा दिया है | लेकिन ऐसा नहीं है सिर्फ इस प्रथा का नाम देवी सती से लिया गया है | वह भी इसलिए क्यूंकि सती ने अपने पति शिव की निंदा न सुनने के कारण अग्नि कुंड में कूद अपनी जान दे दी थी | दरअसल इस प्रथा को बढ़ावा मिला मुस्लिम काल में जब औरतों को बंधक बना अरब देश ले जाया जाता था | ऐसे में औरतें इस हश्र से बचने के लिए स्वयं को जलाना पसंद करती थी | ऐसा ही कुछ रानी पद्मावती के साथ हुआ था | अलाउद्दीन खिलजी की बदनीयत ने बचने के लिए उन्होनें आग में कूद अपनी इज्ज़त की रक्षा की थी | सच ये है की सती प्रथा हिन्दू धर्म की नहीं देश की परिस्थितियों की वजह से ओरच्लन में आई थी |