जादू टोना या तंत्र मन्त्र
जादू टोना भारतीय समाज का एक अभिन्न अंग बन चुका है | लोग इसे हिन्दू धर्म का हिस्सा इसलिए मानते हैं क्यूंकि कई शैव भक्त ,तांत्रिक इसका अनुसरण करते हैं | इसके इलावा कई ज्योतिषी भी ऐसे टोटके बताते हैं जो आपकी समस्याओं का हल निकाल सके | लेकिन अथर्ववेद में लिखा है की ऐसी विद्याएँ समाज में प्रचलित हैं लेकिन वह वेद विरोधी हैं |तो जब वेदों में इन रीतियों की निंदा की गयी है फिर भी ये इतनी कैसे प्रचलित है ये सवाल विवादास्पद है |