कल्याणजी-आनंदजी
कल्याणजी और आनंदजी दो भाइयों की जोड़ी थी जिसने 1954 से साल 2000 तक फिल्म उद्योग को संगीत दिया |उन्हें 1975 में अपनी फिल्म कोरा कागज़ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का फिल्म फेयर पुरुस्कार मिला |1961 की फिल्म छलिया उनकी पहली सफल फिल्म रही |उनकी सफलता का एक कारण था की वह समाज के सभी वर्ग के लोगों की मदद करने के लिए कार्यरत रहते थे | उनकी इसी खासियत ने फिल्म उद्योग को कई नए गायक और गायिकाएं प्रदान की |उनके गाने अक्सर बहुत लोकप्रिय होते थे और कई दिनों तक बिनाका गीतमाला पर राज करते थे |