शंकर जयकिशन
शंकर जयकिशन दो संगीतकार थे जिन्होनें 1949 से 1971 के बीच में भारतीय फिल्म जगत की कई सफल फिल्मों को संगीत बद्ध किया |1971 में जयकिशन की मृत्यु के बाद शंकर अकेले ही संगीत निर्देशन करते रहे |उनकी शुरुआती फिल्मों में शामिल हैं बरसात ,आवारा ,पूनम और नगीना |शंकर जयकिशन का संगीत भारतीय शास्त्रीय संगीत और पश्चिमी संगीत का अनूठा मेल होने के कारण बेहद पसंद किया जाता था |शंकर जयकिशन को भारत में जेज़ संगीत को बढ़ावा देने के लिए भी जाना जाता है |