मदन मोहन
1924 में जन्मे मदन मोहन 1950,60 और 70 के दशक के बेहद सफल संगीतकार साबित हुए |उनको ग़ज़ल सम्राट के तौर पर भी जाना जाता है क्यूंकि उन्होनें भारतीय फिल्म जगत को कई खूबसूरत ग़ज़लों से नवाज़ा| इसके इलावा उनके संगीत में शास्त्रीय संगीत को नवीन तरीकों से पेश किया जाता था |यही कारण था की उनके संगीत को शास्त्रीय संगीत और आधुनिक संगीत के प्रशंसक दोनों पसंद करते थे |