अजित पाल सिंह
अजित पाल सिंग भारत के भूतपूर्व हाकी खिलाडी रह चुके हैं. अजित सेंटर हाफ पोजीशन पर खेलते थे. १९७५ के हाकी विश्व कप टीम के अजित पाल कप्तान थे. १९९२ में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया. उन्होंने १९६८ से लेकर १९७६ तक के ओलिंपिक प्रतियोगिताओ में भारत का प्रतिनिथित्व किया था और २ बार कांस्य पदक जीता. भारतीय ओलिंपिक संघ (आय.ओ.ए.)ने २०१२ में कप्तान अजित पाल सिंग को लंदन ओलिंपिक दल के प्रमुख पद पर नियुक्त किया.