भूमिका
तंत्र साधना में छह तांत्रिक शट कर्म होते हैं जिनके नाम है शांति कर्म, वशीकरण, स्तंभन, विद्वेषण, उच्चाटन और मारण | इसके इलावा ९ प्रयोग और बताये जाते हैं जो हैं मारण, मोहनं, स्तंभनं, विद्वेषण, उच्चाटन, वशीकरण, आकर्षण, यक्षिणी साधना, रसायन क्रिया तंत्र आदि |आगे लिखी हैं १० ऐसी साधनायें जिनके बारे में मशहूर है की इन्हें करने से आपका जीवन या तो सफल हो सकता है या बर्बाद | इन साधनों को करने के लिए बेहद सावधानी और हिम्मत की ज़रुरत होती है |आइये जाने १० ऐसी खतरनाक साधनाओ के बारे में |