Get it on Google Play
Download on the App Store

बच्चों को उछालना

हर साल महाराष्ट्र के सोलापुर में माँ बाप अपने नवजात बच्चों को ५० फीट ईमारत से नीचे फेंकते हैं | बच्चों को पकड़ने के लिए अन्य गाँव वाले नीचे एक चद्दर पकड़ खड़े होते हैं | ऐसी मान्यता है की ऐसा करने से उनके बच्चों को लम्बी और स्वस्थ ज़िन्दगी मिलेगी | इस  प्रथा का पालन अक्सर मुस्लमान परिवार करते हैं लेकिन कई बार कुछ हिन्दू परिवार भी इसमें शामिल होते हैं | जो माँ बाप इस प्रथा का पालन करते हैं वह अक्सर वो होते हैं जिन्होनें  बाबा उमर दरगाह से मन्नत मांग कर इस ख़ुशी को हासिल किया है | केन्द्रीय सरकार के इस घटना के विरोध के बावजूद स्थानीय पुलिस वहां पर सुरक्षा मुहैय्या कराती है |