कर्ण की महानता
जब कर्ण युद्ध भूमि में अपनी आखरी साँसे ले रहे थे कृष्ण ने उनकी आखरी परीक्षा लेने की सोची और ब्राह्मण का रूप धर वह उनके पास सोना मांगने पहुंचे | कर्ण ने कहा की मेरे दांत सोने के हैं आप उन्हें तोड़ कर ले जाइये | ब्राह्मण ने कहा की ये तो बहुत दुष्टता वाला काम है | तो कर्ण ने एक पत्थर ले अपने दांत खुद तोड़ ब्राह्मण को दे दिए | पर कृष्ण को तसल्ली नहीं थी | तो उन्होनें कर्ण से कहा की इन दांतों में खून लगा है में इन्हें नहीं ले सकता | तो कर्ण जो हिल भी नहीं पा रहे थे उन्होनें तीर आकाश की तरफ छोड़ा | इसके पश्चात बारिश होने लगी और दांत को साफ़ कर कर्ण ने ब्राह्मण को दे दिया |
सूत्र -https://www.quora.com/What-are-some-lesser-known-stories-from-The-Mahabharata
http://hindutva.info/untold-stories-mahabharata/?utm_source=Facebook&utm_medium=Blog&utm_campaign=11%20Untold%20stories%20of%20Mahabharata