Get it on Google Play
Download on the App Store

मंगलवार की आरती

   
मंगल मूरति जय जय हनुमंता, मंगल-मंगल देव अनंता।
हाथ व्रज और ध्वजा विराजे, कांधे मूंज जनेऊ साजे।
शंकर सुवन केसरी नंदन, तेज प्रताप महा जगवंदन।
लाल लंगोट लाल दोऊ नयना, पर्वत सम फारत है सेना।
काल अकाल जुद्ध किलकारी, देश उजारत क्रुद्ध अपारी।
रामदूत अतुलित बलधामा, अंजनि पुत्र पवनसुत नामा।
महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी।
भूमि पुत्र कंचन बरसावे, राजपाट पुर देश दिवावे।
शत्रुन काट-काट महिं डारे, बंधन व्याधि विपत्ति निवारे।
आपन तेज सम्हारो आपै, तीनों लोक हांक ते कांपै।
सब सुख लहैं तुम्हारी शरणा, तुम रक्षक काहू को डरना।
तुम्हरे भजन सकल संसारा, दया करो सुख दृष्टि अपारा।
रामदण्ड कालहु को दण्डा, तुम्हरे परसि होत जब खण्डा।
पवन पुत्र धरती के पूता, दोऊ मिल काज करो अवधूता।
हर प्राणी शरणागत आए, चरण कमल में शीश नवाए।
रोग शोक बहु विपत्ति घराने, दुख दरिद्र बंधन प्रकटाने।
तुम तज और न मेटनहारा, दोऊ तुम हो महावीर अपारा।
दारिद्र दहन ऋण त्रासा, करो रोग दुख स्वप्न विनाशा।
शत्रुन करो चरन के चेरे, तुम स्वामी हम सेवक तेरे।
विपति हरन मंगल देवा, अंगीकार करो यह सेवा।
मुद्रित भक्त विनती यह मोरी, देऊ महाधन लाख करोरी।
श्रीमंगलजी की आरती हनुमत सहितासु गाई।
होई मनोरथ सिद्ध जब अंत विष्णुपुर जाई।

आरतियाँ

संकलित
Chapters
श्रीरामरक्षास्तोत्रम्‌ आरती साईबाबा श्रीराणी सतीजी की आरती ॐ जय श्री राधा जय श्री कृष्ण जय जगदीश हरे हर हर हर महादेव ॐ जय जगदीश हरे जय गणेश देवा जय लक्ष्मी माता जय अम्बे गौरी जय संतोषी माता जयति जयति वन्दन हर की जय शिव ॐकारा जय श्री राधा आरती कीजै हनुमान लला की आरती कुँज बिहारी की आरती सिया रघुवर की आरती उतारे साई बाबा की आरती वेणु गोपाला की भागवत भगवान की है आरती आरती कीजै सरस्वती की जय केदार उदार शंकर जै जै भैरव बाबा बारम्बार प्रणाम, मैया बारम्बार प्रणाम जय पार्वती माता जगजननी जय! जय! माँ! आरती कीजै नरसिंह कुंवर की आरती युगलकिशोर की कीजै श्री रामजी की आरती मंगल मूरति जय जय हनुमंता जयति जय गायत्री माता जय गंगे माता जय हनुमत बीरा आरती हरि श्री शाकुम्भरी अम्बा आरती श्रीकृष्ण कन्हैयाकी आरती कीजै रामचन्द्र जी की जय लक्ष्मी रमणा आरती श्री वृषभानुसुता की जय शिव ओंकारा भगवान नटवर जी की जय मायातीत, महेश्वर मन-वच-बुद्धि परे जय वैष्णवी माता जय कश्यप नन्दन जय-जय तुलसी माता जय जय श्री बदरीनाथ हरिजू की आरती बनी जय कालिंदी, हरिप्रिया जय आरती श्री जगन्नाथ मंगलकारी श्री शाकुम्भरी देवी जी की आरती श्री नैना देवी जी की आरती श्री यमुनाजी की आरती श्री जगन्नाथ जी की आरती विराट भगवान की आरती श्री विष्णु भगवान की आरती श्री तुलसी जी की आरती भगवान सूर्य की आरती नटवर जी की आरती भगवान श्री कृष्ण की आरती श्री केदारनाथ जी की आरती श्री बाला जी की आरती श्री गंगा जी की आरती बृहस्पति देव महाराज की आरती श्रीमद्भागवत आरती श्री अन्नपूर्णा देवी की आरती श्री जानकी की आरती श्री पार्वती माता की आरती श्री गायत्री जी की आरती श्री सत्यनारायण जी की आरती वैष्णो देवी जी की आरती कामाक्षा माँ की आरती श्री परशुराम जी की आरती श्री सांई आरती श्री खाटू श्याम जी की आरती श्री सूर्य देव की आरती श्री विश्वकर्मा आरती श्री शनिदेव आरती श्री बद्रीनाथजी की आरती-1 श्री बद्रीनाथजी की आरती-2 एकादशी की आरती श्री धन्वंतरि जी की आरती श्री अथ शिवजी की आरती शिवरात्रि की आरती श्री बालकृष्ण जी की आरती श्री काली जी की आरती श्री भैरव जी की आरती श्री सालासर बालाजी की आरती श्री शीतला माता जी की आरती श्री शाकुंभारी देवी जी की आरती श्री चिन्तपूर्णी देवी जी की आरती श्री संणु जी की आरती श्री जुगलकिशोर जी की आरती श्री गीता जी की आरती श्री चन्द्र जी की आरती श्री रामायण जी की आरती श्री अन्नपूर्णा देवी जी की आरती श्री प्रेतराज जी की आरती रविवार की आरती मंगलवार की आरती शुक्रवार की आरती शनिवार की आरती