Get it on Google Play
Download on the App Store

श्री अथ शिवजी की आरती

   
शीश गंग अर्द्धागड़ पार्वती,
सदा विराजत कैलाशी।

नंदी भृंगी नृत्य करत हैं,
धरत ध्यान सुर सुख रासी।।

शीतल मंद सुगंध पवन बहे,
वहाँ बैठे है शिव अविनासी।
करत गान गंधर्व सप्त स्वर,
राग रागिनी सब गासी।।

यक्षरक्ष भैरव जहं डोलत,
बोलत है बनके वासी।
कोयल शब्द सुनावत सुन्दर,
भंवर करत हैं गुंजासी।।

कल्पद्रुम अरु पारिजात,
तरु लाग रहे हैं लक्षासी।
कामधेनु कोटिक जहं डोलत,
करत फिरत है भिक्षासी।।

सूर्य कांत समपर्वत शोभित,
चंद्रकांत अवनी वासी।
छहों ऋतू नित फलत रहत हैं,
पुष्प चढ़त हैं वर्षासी।।

देव मुनिजन की भीड़ पड़त है,
निगम रहत जो नित गासी।
ब्रह्मा विष्णु जाको ध्यान धरत हैं,
कछु शिव हमको फरमासी।।

ऋद्धि-सिद्धि के दाता शंकर,
सदा अनंदित सुखरासी।
जिनको सुमरिन सेवा करते,
टूट जाय यम की फांसी।।

त्रिशूलधर को ध्यान निरन्तर,
मन लगाय कर जो गासी।
दूर करे विपता शिव तन की
जन्म-जन्म शिवपत पासी।।

कैलाशी काशी के वासी,
अविनासी मेरी सुध लीज्यो।
सेवक जान सदा चरनन को,
आपन जान दरश दीज्यो।।

तुम तो प्रभुजी सदा सयाने,
अवगुण मेरो सब ढकियो।
सब अपराध क्षमाकर शंकर,
किंकर की विनती सुनियो।।

आरतियाँ

संकलित
Chapters
श्रीरामरक्षास्तोत्रम्‌ आरती साईबाबा श्रीराणी सतीजी की आरती ॐ जय श्री राधा जय श्री कृष्ण जय जगदीश हरे हर हर हर महादेव ॐ जय जगदीश हरे जय गणेश देवा जय लक्ष्मी माता जय अम्बे गौरी जय संतोषी माता जयति जयति वन्दन हर की जय शिव ॐकारा जय श्री राधा आरती कीजै हनुमान लला की आरती कुँज बिहारी की आरती सिया रघुवर की आरती उतारे साई बाबा की आरती वेणु गोपाला की भागवत भगवान की है आरती आरती कीजै सरस्वती की जय केदार उदार शंकर जै जै भैरव बाबा बारम्बार प्रणाम, मैया बारम्बार प्रणाम जय पार्वती माता जगजननी जय! जय! माँ! आरती कीजै नरसिंह कुंवर की आरती युगलकिशोर की कीजै श्री रामजी की आरती मंगल मूरति जय जय हनुमंता जयति जय गायत्री माता जय गंगे माता जय हनुमत बीरा आरती हरि श्री शाकुम्भरी अम्बा आरती श्रीकृष्ण कन्हैयाकी आरती कीजै रामचन्द्र जी की जय लक्ष्मी रमणा आरती श्री वृषभानुसुता की जय शिव ओंकारा भगवान नटवर जी की जय मायातीत, महेश्वर मन-वच-बुद्धि परे जय वैष्णवी माता जय कश्यप नन्दन जय-जय तुलसी माता जय जय श्री बदरीनाथ हरिजू की आरती बनी जय कालिंदी, हरिप्रिया जय आरती श्री जगन्नाथ मंगलकारी श्री शाकुम्भरी देवी जी की आरती श्री नैना देवी जी की आरती श्री यमुनाजी की आरती श्री जगन्नाथ जी की आरती विराट भगवान की आरती श्री विष्णु भगवान की आरती श्री तुलसी जी की आरती भगवान सूर्य की आरती नटवर जी की आरती भगवान श्री कृष्ण की आरती श्री केदारनाथ जी की आरती श्री बाला जी की आरती श्री गंगा जी की आरती बृहस्पति देव महाराज की आरती श्रीमद्भागवत आरती श्री अन्नपूर्णा देवी की आरती श्री जानकी की आरती श्री पार्वती माता की आरती श्री गायत्री जी की आरती श्री सत्यनारायण जी की आरती वैष्णो देवी जी की आरती कामाक्षा माँ की आरती श्री परशुराम जी की आरती श्री सांई आरती श्री खाटू श्याम जी की आरती श्री सूर्य देव की आरती श्री विश्वकर्मा आरती श्री शनिदेव आरती श्री बद्रीनाथजी की आरती-1 श्री बद्रीनाथजी की आरती-2 एकादशी की आरती श्री धन्वंतरि जी की आरती श्री अथ शिवजी की आरती शिवरात्रि की आरती श्री बालकृष्ण जी की आरती श्री काली जी की आरती श्री भैरव जी की आरती श्री सालासर बालाजी की आरती श्री शीतला माता जी की आरती श्री शाकुंभारी देवी जी की आरती श्री चिन्तपूर्णी देवी जी की आरती श्री संणु जी की आरती श्री जुगलकिशोर जी की आरती श्री गीता जी की आरती श्री चन्द्र जी की आरती श्री रामायण जी की आरती श्री अन्नपूर्णा देवी जी की आरती श्री प्रेतराज जी की आरती रविवार की आरती मंगलवार की आरती शुक्रवार की आरती शनिवार की आरती