Get it on Google Play
Download on the App Store

जय अम्बे गौरी

   
जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी
तुम को निस दिन ध्यावत
मैयाजी को निस दिन ध्यावत
हरि ब्रह्मा शिवजी।
बोलो जय अम्बे गौरी॥

माँग सिन्दूर विराजत टीको मृग मद को
मैया टीको मृगमद को
उज्ज्वल से दो नैना चन्द्रवदन नीको
बोलो जय अम्बे गौरी॥

कनक समान कलेवर रक्ताम्बर साजे
मैया रक्ताम्बर साजे
रक्त पुष्प गले माला कण्ठ हार साजे
बोलो जय अम्बे गौरी॥

केहरि वाहन राजत खड्ग कृपाण धारी
मैया खड्ग कृपाण धारी
सुर नर मुनि जन सेवत तिनके दुख हारी
बोलो जय अम्बे गौरी॥

कानन कुण्डल शोभित नासाग्रे मोती
मैया नासाग्रे मोती
कोटिक चन्द्र दिवाकर सम राजत ज्योति
बोलो जय अम्बे गौरी॥

शम्भु निशम्भु बिडारे महिषासुर धाती
मैया महिषासुर धाती
धूम्र विलोचन नैना निशदिन मदमाती
बोलो जय अम्बे गौरी॥

चण्ड मुण्ड शोणित बीज हरे
मैया शोणित बीज हरे
मधु कैटभ दोउ मारे सुर भय दूर करे
बोलो जय अम्बे गौरी॥

ब्रह्माणी रुद्राणी तुम कमला रानी
मैया तुम कमला रानी
आगम निगम बखानी तुम शिव पटरानी
बोलो जय अम्बे गौरी॥

चौंसठ योगिन गावत नृत्य करत भैरों
मैया नृत्य करत भैरों
बाजत ताल मृदंग और बाजत डमरू
बोलो जय अम्बे गौरी॥

तुम हो जग की माता तुम ही हो भर्ता
मैया तुम ही हो भर्ता
भक्तन की दुख हर्ता सुख सम्पति कर्ता
बोलो जय अम्बे गौरी॥

भुजा चार अति शोभित वर मुद्रा धारी
मैया वर मुद्रा धारी
मन वाँछित फल पावत देवता नर नारी
बोलो जय अम्बे गौरी॥

कंचन थाल विराजत अगर कपूर बाती
मैया अगर कपूर बाती
माल केतु में राजत कोटि रतन ज्योती
बोलो जय अम्बे गौरी॥

माँ अम्बे की आरती जो कोई नर गावे
मैया जो कोई नर गावे
कहत शिवानन्द स्वामी सुख सम्पति पावे
बोलो जय अम्बे गौरी॥

आरतियाँ

संकलित
Chapters
श्रीरामरक्षास्तोत्रम्‌ आरती साईबाबा श्रीराणी सतीजी की आरती ॐ जय श्री राधा जय श्री कृष्ण जय जगदीश हरे हर हर हर महादेव ॐ जय जगदीश हरे जय गणेश देवा जय लक्ष्मी माता जय अम्बे गौरी जय संतोषी माता जयति जयति वन्दन हर की जय शिव ॐकारा जय श्री राधा आरती कीजै हनुमान लला की आरती कुँज बिहारी की आरती सिया रघुवर की आरती उतारे साई बाबा की आरती वेणु गोपाला की भागवत भगवान की है आरती आरती कीजै सरस्वती की जय केदार उदार शंकर जै जै भैरव बाबा बारम्बार प्रणाम, मैया बारम्बार प्रणाम जय पार्वती माता जगजननी जय! जय! माँ! आरती कीजै नरसिंह कुंवर की आरती युगलकिशोर की कीजै श्री रामजी की आरती मंगल मूरति जय जय हनुमंता जयति जय गायत्री माता जय गंगे माता जय हनुमत बीरा आरती हरि श्री शाकुम्भरी अम्बा आरती श्रीकृष्ण कन्हैयाकी आरती कीजै रामचन्द्र जी की जय लक्ष्मी रमणा आरती श्री वृषभानुसुता की जय शिव ओंकारा भगवान नटवर जी की जय मायातीत, महेश्वर मन-वच-बुद्धि परे जय वैष्णवी माता जय कश्यप नन्दन जय-जय तुलसी माता जय जय श्री बदरीनाथ हरिजू की आरती बनी जय कालिंदी, हरिप्रिया जय आरती श्री जगन्नाथ मंगलकारी श्री शाकुम्भरी देवी जी की आरती श्री नैना देवी जी की आरती श्री यमुनाजी की आरती श्री जगन्नाथ जी की आरती विराट भगवान की आरती श्री विष्णु भगवान की आरती श्री तुलसी जी की आरती भगवान सूर्य की आरती नटवर जी की आरती भगवान श्री कृष्ण की आरती श्री केदारनाथ जी की आरती श्री बाला जी की आरती श्री गंगा जी की आरती बृहस्पति देव महाराज की आरती श्रीमद्भागवत आरती श्री अन्नपूर्णा देवी की आरती श्री जानकी की आरती श्री पार्वती माता की आरती श्री गायत्री जी की आरती श्री सत्यनारायण जी की आरती वैष्णो देवी जी की आरती कामाक्षा माँ की आरती श्री परशुराम जी की आरती श्री सांई आरती श्री खाटू श्याम जी की आरती श्री सूर्य देव की आरती श्री विश्वकर्मा आरती श्री शनिदेव आरती श्री बद्रीनाथजी की आरती-1 श्री बद्रीनाथजी की आरती-2 एकादशी की आरती श्री धन्वंतरि जी की आरती श्री अथ शिवजी की आरती शिवरात्रि की आरती श्री बालकृष्ण जी की आरती श्री काली जी की आरती श्री भैरव जी की आरती श्री सालासर बालाजी की आरती श्री शीतला माता जी की आरती श्री शाकुंभारी देवी जी की आरती श्री चिन्तपूर्णी देवी जी की आरती श्री संणु जी की आरती श्री जुगलकिशोर जी की आरती श्री गीता जी की आरती श्री चन्द्र जी की आरती श्री रामायण जी की आरती श्री अन्नपूर्णा देवी जी की आरती श्री प्रेतराज जी की आरती रविवार की आरती मंगलवार की आरती शुक्रवार की आरती शनिवार की आरती