Get it on Google Play
Download on the App Store

डोंगरी किला

डोंगरी किला या डोंगरी पहाड़ी का किला, स्थानीय स्तर पर इर्मित्रि किले के नाम से जाना जाने वाला  किला है जो मुम्बई में स्थित है। यह किला डोंगरी इलाके में बसा हुआ है। १७३९ में यह किला मराठा शासन के अधीन आया। तब से स्थानीय लोग और चर्च इसका रखरखाव करते है, इस किले की एक बार मरम्मत भी हुई है। हर साल अक्टूबर महीने में, 'आवर लेडी फातिमा' की दावत मनाई जाती है। बहुत लोग यहाँ दूर-दूर से प्रार्थना करने आते है। कोई शख्स इस किले से आस पास के ३६० डिग्री अंश का नजारा देख सकता है, पश्चिम में अरब सागर, उत्तर में वसई किला, पूर्व में बोरीवली राष्ट्रीय उद्यान, और दक्षिण में 'एस्सेल वर्ल्ड और वॉटर किंगडम'।