परिक्रमा क्यूँ और कहाँ करें (Hindi)
हिंदी संपादक (विशेष लेखन)
हिन्दू धर्म में परिक्रमा लगाने का एक विशेष महत्त्व होता है |ऐसा माना जाता है की ये परिक्रमा अक्सर अपनी दक्षिण दिशा की ओर करनी चाहिए | इसी दिशा में सारे गृह भी चलते हैं इसलिए इस दिशा का इतना महत्त्व है |भगवान के मंदिर या किसी दार्शनिक स्थल की परिक्रमा कर हम ये साबित करते हैं की हमने पूरी सृष्टि की परिक्रमा कर ली | आइये जानते हैं भारत में कौन सी परिक्रमा मशहूर और ख्याति प्राप्त हैं |READ ON NEW WEBSITE