नामावली 76 - 108
76. ॐ श्री साईं पुण्यश्रवणकीर्तनाय नमः
:- ॐ जिनका सतत् नाम स्मरण और कीर्तन सुनने से पुण्य की प्राप्ति हैं ऐसे श्री साईं बाबा को नमस्कार
77. ॐ श्री साईं तीर्थाय नमः
:- ॐ जो समस्त तीर्थों के साक्षात् स्वरुप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
78. ॐ श्री साईं वासुदेवाय नमः
:- ॐ जो श्री वासुदेव के स्वरूप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
79. ॐ श्री साईं सता गतये नमः
:- ॐ जो सज्जनों के गंतव्य हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
80. ॐ श्री साईं सत्परायणाय नमः
:- ॐ जो सत्य के पूर्णतया समर्पित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
81. ॐ श्री साईं लोकनाथाय नमः
:- ॐ जो समस्त लोकों के प्रभु हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
82. ॐ श्री साईं पावनानधाय नमः
:- ॐ जो पावन पवित्र रूपधारी और दोष रहित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
83. ॐ श्री साईं अमृतांशवे नमः
:- ॐ जो अमृत के एक अंश हैं उन अमृतमय श्री साईं बाबा को नमस्कार
84. ॐ श्री साईं भास्करप्रभाय नमः
:- ॐ जो दैदीप्यमान सूर्य के समान आभा वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
85. ॐ श्री साईं ब्रहमचर्यतपश्चर्यादिसुव्रताय नमः
:- ॐ जो ब्रहाचर्य, तपश्चर्य और अन्य सुब्रतों में स्थित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
86. ॐ श्री साईं सत्यधर्मपराणाय नमः
:- ॐ जो सत्य और धर्म का पालन करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
87. ॐ श्री साईं सिद्धेश्वराय नमः
:- ॐ जो सभी सिद्धियों के स्वामी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
88. ॐ श्री साईं सिद्धसंकल्पाय नमः
:- ॐ जिनका संकल्प सदैव सिद्ध होता हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
89. ॐ श्री साईं योगेश्वराय नमः
:- ॐ जो योग के इश्वर हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
90. ॐ श्री साईं भगवते नमः
:- ॐ जो समस्त दैविये गुणों के स्वामी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
91. ॐ श्री साईं भक्तवत्सलाय नमः
:- ॐ जो भक्तों पर वात्सल्य का रस बरसाने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
92. ॐ श्री साईं सत्यपुरुषाय नमः
:- ॐ जो धर्मपरायण, सतपुरुष हैं उन ऐसे श्री साईं बाबा को नमस्कार
93. ॐ श्री साईं पुरुषोत्तमाय नमः
:- ॐ जो पुरषोत्तम अर्थात श्रीराम के अवतार हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
94. ॐ श्री साईं सत्यतत्वबोधकाय नमः
:- ॐ जो सत्य के तत्व का बोध कराने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
95. ॐ श्री साईं कामादिषडूवैरिध्वासिने नमः
:- ॐ जो समस्त सांसारिक इच्छाओं और छः विकारों (काम, क्रोध, मोहो, मद, मत्सर) का नाश करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
96. ॐ श्री साईं अभेदानन्दानुभवरप्रदाय नमः
:- ॐ जो भक्तों लो स्वयं में एकाकार कर उससे उत्पन्न आनन्द का अनुभव प्रदान करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
97. ॐ श्री साईं समसर्वमतसंमताय नमः
:- ॐ जो सभी धर्म समान हैं, ऐसी धारणा रखने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
98. ॐ श्री साईं दक्षिणामूर्तये नमः
:- ॐ जो शिव रुपी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
99. ॐ श्री साईं वेंकटेशरमणाय नमः
:- ॐ जो भगवान विष्णु से प्रेम वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
100. ॐ श्री साईं अदभुतांतचर्याय नमः
:- ॐ जो अदभुत और अनन्त लीलाओं को करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
101. ॐ श्री साईं प्रपन्नार्तीहराय नमः
:- ॐ जो शरण में आये भक्तों के संकट का हरण करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
102. ॐ श्री साईं संसारसर्वदुखक्षरूपय नमः
:- ॐ जो संसार के समस्त दुखों का नाश करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
103. ॐ श्री साईं सर्वत्सिव्रतोपुखाय नमः
:- ॐ जो त्रिकालदर्शी और सर्वव्यापी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
104. ॐ श्री साईं सर्वांतर्बहिः स्थिताय नमः
:- ॐ जो समस्त जीव और पदार्थों के अंदर और बाहर प्रतेक स्थान में स्थित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
105. ॐ श्री साईं सर्वमंगलकराय नमः
:- ॐ जो समस्त जग का कल्याण करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
106. ॐ श्री साईं सर्वाभीष्टप्रदाय नमः
:- ॐ जो समस्त प्राणियों की कल्याणकारी इच्छायों को पूरा करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
107. ॐ श्री साईं रामरसतन्मर्गस्थानपनाय नमः
:- ॐ जो विभिन्न धर्मों के अनुयायियों को एकता और समानता के सूत्र में पिरोकर सन्मार्ग की स्थापना करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
108. ॐ श्री साईं समर्थसद् गुरुसाईंनाथाय नमः
:- ॐ जो आत्मिक ज्ञान प्रदान करने वाले, पूर्ण सद् गुरु श्री साईं बाबा को नमस्कार