नामावली 51 - 75
51. ॐ श्री साईं कर्मध्वंसिने नमः
:- ॐ जो पाप-कर्मों से होने वाले प्रभाव को नष्ट करते हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
52. ॐ श्री साईं सुद्धसत्त्वस्थिताय नमः
:- ॐ जो शुद्ध मन सात्त्विक भावों पर संस्थापित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
53. ॐ श्री साईं गुणातीतगुणात्मने नमः
:- ॐ जो गुणों से परे हैं और समस्त सद् गुणों से परिपूर्ण हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
54. ॐ श्री साईं अनन्त कल्याणगुणाय नमः
:- ॐ जो अनन्त कल्याणकारी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
55. ॐ श्री साईं अमितपराक्रमाय नमः
:- ॐ जो असीमित पराक्रम और वीरता के स्वामी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
56. ॐ श्री साईं जयिने नमः
:- ॐ जो स्वयं जय हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
57. ॐ श्री साईं दुर्घषोक्षोभ्याम नमः
:- ॐ जो अत्यंत कठिन को भी सरल करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
58. ॐ श्री साईं अपराजितय नमः
:- ॐ जो सदा अजेय हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
59. ॐ श्री साईं त्रिलोकेषु अनिघातगतये नमः
:- ॐ जो तीनों लोकां के स्वामी, जिनके कल्याणकारी सद् कर्मो में कोई भी विध्न नहीं हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
60. ॐ श्री साईं अशक्यरहिताय नमः
:- ॐ जिनकी शक्ति से कोई भी बाहर नहीं हैं ऐसे सद् गुरु श्री साईं बाबा को नमस्कार
61. ॐ श्री साईं सर्वशक्तिमूर्तये नमः
:- ॐ जो सर्वशक्ति परमात्मा के स्वरुप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
62. ॐ श्री साईं सुसरूपसुन्दराय नमः
:- ॐ जो अत्यन्त मनोहारी स्वरुप वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
63. ॐ श्री साईं सुलोचनाय नमः
:- ॐ जो अत्यन्त सुन्दर नेत्र वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
64. ॐ श्री साईं बहुरूपविश्वमूर्तये नमः
:- ॐ जो बहुरूपी, विश्वरुपी, सर्वरुपी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
65. ॐ श्री साईं अरूपाव्यक्ताय नमः
:- ॐ जो निराकार हैं जिनके स्वरुप को व्यक्त नहीं किया जा सकता, ऐसे श्री साईं बाबा को नमस्कार
66. ॐ श्री साईं अचिन्ताय नमः
:- ॐ जो अकल्पनीय, अगम्य और गहन स्वरूप वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
67. ॐ श्री साईं सूक्ष्माय नमः
:- ॐ जो अत्यन्त सूक्ष्म रूप धारण करने वाले हैं उन सर्वव्यापी प्रभु श्री साईं बाबा को नमस्कार
68. ॐ श्री साईं सर्वान्तय्रामिणे नमः
:- ॐ जो समस्त जीवों की अन्तरात्मा या हरद में वास करते हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
69. ॐ श्री साईं मनोवागतिताय नमः
:- ॐ जो भक्तों के मन और वाणी से परे हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
70. ॐ श्री साईं प्रेममूर्तये नमः
:- ॐ जो साक्षात् प्यार और करुणा के अवतार हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
71. ॐ श्री साईं सुलभदुर्लभाय नमः
:- ॐ जो भक्त हेतु अत्यन्त सुलभ, किन्तु दुष्ट आत्मा हेतु अति दुर्लभ हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
72. ॐ श्री साईं असहायसहायाय नमः
:- ॐ जो असहायों के सहायक हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
73. ॐ श्री साईं अनाथनाथदीनबन्धवे नमः
:- ॐ जो अनाथों के नाथ हैं तथा गरीबों के बंधु हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
74. ॐ श्री साईं सर्वभारभ्रते नमः
:- ॐ जो भक्तों के समस्त दुखों के भार स्वयं पर लेने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
75. ॐ श्री साईं अकर्मानेककर्मसुकर्मिणे नमः
:- ॐ जो स्वयं अकर्मा होकर अपने सुकर्मों को करने वाले भी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार