Get it on Google Play
Download on the App Store

ब्लडी मेरी किए कहानी १

ब्लडी मैरी का डर अब बच्चो में बहुत ज्यादा हो गया था, कुछ बच्चे उस जगह पर बिलकुल भी नहीं जाते थे जहा पर बहुत ही अँधेरा हो, क्या पता वहा पर ब्लडी मैरी अभी भी हो, हॉकिंस अपने पार्क में खेल रहा था  हॉकिंस के सात कुछ बच्चे भी खेल रहे थे, खेलते-खेलते हॉकिंस गिर गया उसका पैर फिसल गया था हॉकिंस की नज़र जब उस आईने पर पड़ी जो बहुत समय से उसी पार्क में रखा हुआ था|
 
हॉकिंस उस आईने के पास गया और अपना चेहरा देखने की कोशिश कर रहा था पर उसे अपना चेहरा नज़र बही आ रहा था बल्कि एक औरत दिखाई दे रही थी वह ब्लडी मैरी थी जो हॉकिंस को बुला रही थी अपने पास, हॉकिंस को अब बहुत ज्यादा डर लग रहा था इसलिए वह खेल के मैदान से भाग कर अपने घर गया और अपने आपको छुपा लिया हॉकिंस बहुत ही ज्यादा डर गया था इसी डर के कारन उसकी तबियत भी खराब हो गयी थी हॉकिंस के माता-पिता ने उसे डॉक्टर को दिखाया और डॉक्टर ने कहा की हॉकिंस को किसी चीज से भी लग रहा है|
 
जिसके कारण हॉकिंस डर रहा है डॉक्टर ने कहा की आज की रात आप हॉकिंस को यही पर रहने दे और कल सुबह यहां से ले जाना तब तक यह ठीक हो जाएगा, हॉकिंस के पास उसकी माँ ही रुक गयी थी हॉकिंस के पिता को कुछ काम आ गया था जिसके कारण वह रुक नहीं पाए थे हॉकिंस की माँ ने कहा की में अभी दो मिनट में आती हु तब तक तुम कुछ देर आराम कर लो, माँ जब चली गयी तो हॉकिंस को अपने सामने वाले सीसे में ब्लडी मैरी दुबारा दिखाई दी जिसके बाद हॉकिंस को और भी ज्यादा डर लगने लगा था |

जब हॉकिंस की माँ वापिस आयी तो हॉकिंस ने अपनी माँ को सब कुछ बता दिया की इस बार वह इस सीसे में भी दिखाई दी थी जब डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन डॉक्टर ने बताया की यह हॉकिंस का वहम है जिसके कारण यह बहुत ज्यादा डर गया है अगर हॉकिंस सोने की कोशिश करेगा तो उसे अच्छा महसूस होगा|

हॉकिंस माँ उसे सुलाने के लिए एक गाना गया, जिससे हॉकिंस को नींद आ गयी और वह सो गया अगली सुबह तक हॉकिंस काफी अच्छा महसूस कर रहा था कुछ देर बाद हॉकिंस को घर ले जाया गया लेकिन यह सिलसिला यही पर खत्म नहीं हुआ था हॉकिंस को आज भी हर जगह पर ब्लडी मैरी नज़र आती है जिससे वह बहुत ज्यादा डर जाता है|