क्या यह पता लगाया जा सकता है की लड़की कुंवारी है या नहीं?
बोहोत बार ऐसे होता है की लड़की शादी से पहले किसीसे सेक्स कर लेती है। शादी के बाद उस लड़की के मन में डर लगा रहता है की कही अपने पति को ये बात पता न चल जाये। हलाकि हर संस्कृतिमें कौमार्य पे बोहोत चर्चा की जाती है लेकिन सच्चाई ये है की लड़की कुंवारी है या नहीं ये डॉक्टर भी नहीं बता सकते है |
नहीं, ज्यादातर चिकित्सक या डाक्टर भी यह नहीं बता सकते हैं। यदि लड़की की झिल्ली मोटी हो या उनके योनिद्वार (वजाइनल ओपनिंग) को ढकती हो, ऐसी स्थिति में शायद चिकित्सक लड़की के कौमार्य के बारे में बता सकते हैं। खेलकूद के समय या टैम्पान का उपयोग करने से झिल्ली खिंच या टूट सकती है, पर यह झिल्ली के आकार, माप एवं मोटाई पर निर्भर करता है।
सभी लोग इस बात से सहमत हैं की लड़का हो या लड़की, यदि उन्होंने कभी सेक्स नहीं किया है तो वे कुंवारे कहलाते हैं। हालांकि बहुत लोगों का मानना है की लड़कियों का कौमार्य झिल्ली के मौज़ूद होने या कायम होने पर निर्भर करता है। पर झिल्ली किसी भी प्रकार का सेक्स किये बिना ही कई और तरीकों से भी खिंच या टूट सकती है। यह सत्य नहीं है की किसी लड़की की झिल्ली से यह पता लगाया जा सके की उन्होंने सेक्स किया है या नहीं।
हस्तमैथुन (खुद को उत्तेजित करके, संतुष्टि प्राप्त करना - नहीं
· चूमना, थपथपाना, महसूस करना, स्पर्श करना - नहीं
· मुख मैथुन (मुँह से योनि या लिंग को उत्तेजित करना) - इस पर संस्कृति एवं परम्परा के आधार पर एवं व्यक्ति से व्यक्ति की राय भिन्न है।
· गुदा मैथुन (लिंग का गुदा में प्रवेश) - इस पर संस्कृति एवं परम्परा के आधार पर एवं व्यक्ति से व्यक्ति की राय भिन्न है।
· योनि में लिंग प्रवेशित सेक्स - हाँ