Get it on Google Play
Download on the App Store

जॉन फ्रेंक्लिन


1845 में सर जॉन फ्रेंक्लिन आर्कटिक के नोर्थवेस्ट हिस्से की खोज के लिए निकले |दो शिप थीं और उन पर करीब 134 लोग सवार |कुछ समय में ही सभी लोग मारे गए जो की ऐसी यात्रा में आम बात थी |1857 में सच पता करने के लिए जॉन की बीवी ने एक शिप भेजी |वहां पर कुछ चिट्ठियां मिलीं जिनमें ये पता चला की जॉन 1847 में मर गए थे |1992 में किंग विल्लैम्स द्वीप पर 400 हड्डियों के टुकड़े मिले | उन टुकड़ों से पता चल रहा था की किसी ने उस पर से मॉस काट लिया था |2014 और 2016 में दोनों जहाज के अवशेष मिल गए |