जॉन विल्लिअम्स
ये भी एक धर्म प्रचारक थे और 1839 में वह वानातू के सफर पर निकले |विल्लिंस और उसके साथी जेम्स हर्रिस वहां के चौथे सबसे बड़े द्वीप एर्रोमंगो पर पहुंचे |कुछ ही दिन पहले वहां कुछ व्यापारी आये थे और उन्होनें कुछ स्थानीय लोगों का क़त्ल भी किया था | इन लोगों को देखते ही वहां के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया |हर्रिस को और विल्लिंस दोनों को ही मार कर वहां के लोग खा गए |