बिल और डोरोथी वक्कर का शोषण
बिल और डोरोथी ऑहियो में रहने वाले एक साधारण जोड़ा थे |1984 से 1993 तक एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका हद से ज्यादा शोषण किया |जनवरी 1985 में जब उनके घर में तीसरी बार चोरी हुई तो बिल ने पुलिस से संपर्क किया |उसी साल घर में डोरोथी पर किसी ने हमला बोल दिया | उसने एक शख्स को घर में फोन का उपयोग करने के लिए घुसने दिया | लेकिन वह शख्स जाने के बजाय घर में चुप गया और जैसे ही डोरोथी बाहर आई उस पर हमला कर उसे बेहोश कर बांध कर चला गया |घर में से कुछ सामान चुरा ले गया जैसे कैमरा, गन, घडी इत्यादि लेकिन धीरे धीरे कर इन चीज़ों को वापस भी दे गया |वह उन्हें रोंग नंबर करने लगा , घर पर नोट लगाता और दरवाज़े खटका के चला जाता |1993 में उसने डोरोथी पर फिर हमला किया जिससे उसके सर पर चोट आई | बिल और डोरोथी दोनों ही अब नहीं है लेकिन उनके शोषण करने वाले का पता नहीं चला |