Get it on Google Play
Download on the App Store

डायना स्चुलेर की दुर्घटना


जुलाई 2009 में एक सड़क दुर्घटना ने सबको चकित कर दिया | 36 साल की डायना उल्टी तरफ से आकर एक एस यू वी में टक्कर मान देती हैं | इससे डायना उनकी बेटी , 3 भतीजियों और एस यू वी में बैठे तीन शक्सों की मृत्यु हो गयी |उसकी कार से मिली वोडका की बोतल ने साबित किया की वह शराब पी कर गाड़ी चला रही थी |उसके शव में काफी मात्रा में शराब और मारिजुआना मिली | लेकिन उसकी भाभी ने हादसे से 1.5 घंटे पहले डायना से बात की थी और उसे नहीं लगा की डायना ने शराब पी है | डायना का पति अजीब से बयान दे रहा था | शायद डायना ने उससे बदला लेने के लिए जान बूझकर इस हादसे को अंजाम दिया है | लेकिन ये बात किसी के समझ में नहीं आ रही की ऐसा करने के लिए डायना को इतनी शराब पीने की क्या ज़रुरत थी खास तौर से जब सुके साथ गाड़ी में इतने लोग मोजूद थे |