कौम दे हीरे
कौम दे हीरे नाम की एक पंजाबी फिल्म आधारित थी इंदिरा गाँधी को मारने वाले बॉडी गौर्ड्स के ऊपर | कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण ये पिक्चर बैन कर दी गयी |
पिथावुनुम पुथ्रानुम कहानी है कान्वेंट में रहने दो नन की |जहाँ एक नन चर्च में होने वाले अन्याओं के खिलाफ बोलती है दूसरी चुप चाप सब सहती है | पिक्चर को प्रदर्शित करने पर रोक लगा दी गयी क्यूंकि सरकार को लगा इससे ईसाईयों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी |
आर वी भसीन की किताब इस्लाम –अ कांसेप्ट ऑफ़ पोलिटिकल वर्ल्ड इन्वेशन बी मुस्लिम्स भी अपने मुसलमानों के खिलाफ होने के कारण बैन कर दी गयी |नाथूराम गोडसे के ऊपर बनी पिक्चर गोकुल शंकर भी इसलिए बैन की गयी क्यूंकि उसमें गोडसे के स्वभाव के बारे में बताया गया था |