ऑब्रे मेनोन की रामायण
ऑब्रे मेनोन द्वारा लिखी गयी किताब रामायण पर सरकार ने हिन्दू धर्म के खिलाफ बातें लिखने के लिए किताब का भारत में आने पर निषेध लगा दिया |
एलेग्जेंडर कैम्पबेल की पुस्तक ‘डी हार्ट ऑफ़ इंडिया’ भी शायद सरकार को पसंद नहीं आई |ये किताब भारतीय ब्यूरोक्रेसी पर कई सवाल उठाती थी | यही कारण था की ये किताब सरकार को पसंद नहीं आयी और उन्होनें इसे बैन कर दिया |
आर्थर कोएस्त्लेर की किताब “द लोटस एंड डी रोबोट’ बैन कर दी गयी | वजह थी की इसमें महात्मा गाँधी की योन आदतों के बारे में ज़िक्र किया गया था |