Get it on Google Play
Download on the App Store

विशाल चट्टान सी ऑफ़ गलीली में


साल 2003 से इसरायली वैज्ञानिक इस ढांचे के राज़ का पर्दा फाश करने में लगी हुई है |ये चट्टान असल में कई सारे छोटे पत्थरों से बनी हुई है |इस चट्टान के मध्य में 230 व्यास की एक आकृति बनी हुई है |इस चट्टान की ऊँचाई करीबान 39 फीट है | चट्टान का वज़न 60000 टन है | ये वज़न स्टोनहेंज की दीवार और एइफ्फेल टावर से भी कई गुना ज्यादा है |ये चट्टान वैसे तो पूर्ण रूप से समुद्र के नीचे समायी हुई है लेकिन फिर भी ऐसा माना जाता है की इसका निर्माण प्राकृतिक तरीकों से नहीं हुआ है |लोगों का ऐसा कहना है की इस चट्टान का निर्माण प्राचीन युग में किया गया है |वैज्ञानिकों द्वारा की गयी जांच के मुताबिक ये चट्टान 2000 साल से 12000 साल पुरानी हो सकती है |