विशाल चट्टान सी ऑफ़ गलीली में
साल 2003 से इसरायली वैज्ञानिक इस ढांचे के राज़ का पर्दा फाश करने में लगी हुई है |ये चट्टान असल में कई सारे छोटे पत्थरों से बनी हुई है |इस चट्टान के मध्य में 230 व्यास की एक आकृति बनी हुई है |इस चट्टान की ऊँचाई करीबान 39 फीट है | चट्टान का वज़न 60000 टन है | ये वज़न स्टोनहेंज की दीवार और एइफ्फेल टावर से भी कई गुना ज्यादा है |ये चट्टान वैसे तो पूर्ण रूप से समुद्र के नीचे समायी हुई है लेकिन फिर भी ऐसा माना जाता है की इसका निर्माण प्राकृतिक तरीकों से नहीं हुआ है |लोगों का ऐसा कहना है की इस चट्टान का निर्माण प्राचीन युग में किया गया है |वैज्ञानिकों द्वारा की गयी जांच के मुताबिक ये चट्टान 2000 साल से 12000 साल पुरानी हो सकती है |