Get it on Google Play
Download on the App Store

अज़रक ओएसिस व्हील


ब्रिटेन की राज्य सेना के कुछ सिपाही 1927 में उड़ान पर थे |अचानक उन्हें 82 फीट से 230 फीट की कई आकृतियाँ दिखाई दी|ये अजीब सी आकृति सीरिया से बढती हुई जॉर्डन और सऊदी अरब तक फैली हुई हैं |ये सभी आकृतियाँ पत्थर से बनी हुई हैं और पुरात्व विशेषज्ञों के मुताबिक ये कम से कम 2000 साल पुरानी होनी चाहिए |लेकिन इन आकृतियाँ का निर्माण क्यूँ हुआ उअर किसने किया ये आज तक पता नहीं चल पाया है |इसलिए कई बार ऐसे सवाल उठाये गए हैं की क्या ये किसी दैत्य का काम है | या फिर ये आकृति एलियंस के लांच पेड हैं |हाल में वैज्ञानिकों ने इस व्हील की करीब 45000 से ज्यादा तसवीरें लीं |