प्रतापगढ़ किला
महाराष्ट्र के सतारा में स्थित प्रतापगढ़ किला शिवाजी की बहादुरी की दास्ताँ सुनाता है |शिवाजी ने इस किले को नीरा और कोयना नदियों की तरफ से सुरक्षा बढ़ाने के लिए बनवाया था |1656 में प्रतापगढ़ का किला तैयार हुआ था |10 नवम्बर में इस किले से शिवाजी और अफज़ल खान के बीच युद्ध हुआ था | इस युद्ध में शिवाजी को विजय प्राप्त हुई थी |इस जीत से मराठा साम्राज्य की हिम्मत को और बढ़ावा मिला था |