अर्नाला किला
महाराष्ट्र के वसई गाँव में अर्नाला किला पाया जाता है |मुंबई से 48 किलोमीटर दूर स्थित इस किले पर 1739 इसवी में पेशवा बाजीराव के भाई चिमाजी ने कब्ज़ा किया था |पर इस युद्ध में कई मराठों को मौत प्राप्त हुई थी | इसलिए 1802 में पेशवा बाजीराव द्वितीय ने वसई सिन्धी कर ली |इसके पश्चात इस किले पर अंग्रेजों का कब्ज़ा हो गया | ये किला तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है |