शरभ अवतार
हिरान्य्कश्यपू की मौत के बाद नरसिंह अवतार यानि विष्णु का क्रोध शांत नहीं हो रहा था | ऐसे में सभी देवताओं ने शिवजी से मदद की गुहार लगायी | तब शिव ने शरभ यानि आधा हिरन आधा शरभ पक्षी का अवतार लिया |इसके पश्चात वह विष्णु को शांत करने पहुंचे | लेकिन तब भी जब विष्णु नहीं माने तो शिव उन्हें अपनी पूँछ में उड़ा कर आकाश में ले गए | विष्णु का गुस्सा शांत हो गया और उन्होने शिव से क्षमा मांग ली |