दंसवा तथ्य
जहाज में 16 लाइफ बोट थी जिनका इस्तेमाल करने में 80 मिनट लग गए | पहली लाइफबोट के साथ सिर्फ 28 लोग जहाज छोड़ कर गए | ऐसा इसलिए क्यूंकि लोगों को लग नहीं रहा था की जहाज डूब जायेगा |टाइटैनिक जब डूबा तो वह अपनी सफ़र के चौथे दिन में था | यही नहीं वह अपने गंतव्य से करीब 600 किलोमीटर दूर था |इस आइसबर्ग से टकराने से पहले टाइटैनिक को 6 चेतावनी दी गयी थी |